उत्तर प्रदेश में बने गठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने की चर्चाओं को बसपा सुप्रीमो मायावती ने ख़त्म कर दिया है। मायावती ने ट्वीट कर कहा है, ‘बीएसपी एक बार फिर साफ़ कर देना चाहती है कि हमारा उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन बिल्कुल नहीं है।’ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मायावती के बयान का समर्थन किया है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में एसपी, बीएसपी और आरएलडी का गठबंधन बीजेपी को हराने में सक्षम है और कांग्रेस पार्टी किसी तरह का कन्फ़्यूज़न ना पैदा करे। गठबंधन में कांग्रेस के शामिल न होने से बीजेपी विरोधी वोटों का बंटवारा होगा और ऐसी आशंका है कि इसका फायदा सीधे तौर पर बीजेपी को मिल सकता है।
कांग्रेस को मायावती की दो टूक, क्या बीजेपी को मिलेगा फ़ायदा?
- चुनाव 2019
- |
- 18 Mar, 2019
मायावती ने कहा कि कांग्रेस यूपी की सभी 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है और गठबंधन अकेले ही भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए काफ़ी है।
