मायावती 2019 के चुनाव में सर्वोच्च पद के लिए तीसरे मोर्चे के अगुआ के तौर पर अपना हैट रिंग में फेंकने जा रही हैं। उन्होंने इस सिलसिले में शरद पवार से बात की है। अखिलेश, अजीत सिंह, तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन उनकी टीम में पहले से हैं। बाक़ी ग़ैर-कांग्रेसी ग़ैर-बीजेपी विपक्षी दलों से संपर्क के लिए उनके संदेशवाहक काम पर निकल चुके हैं।