लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बीतने के बाद देश का मुसलिम समाज चुनाव के केंद्र में आ गया है। जहाँ तमाम सेकुलर पार्टियाँ कोशिश कर रही हैं कि बीजेपी को हराने के लिए मुसलिम समुदाय एकजुट होकर उसके ख़िलाफ़ वोट करे तो वहीं, बीजेपी मुसलिम वोटों के बँटवारे की हरसंभव कोशिश कर रही है।
मुसलमानों पर ‘दोधारी तलवार’ चला रही है बीजेपी
- चुनाव 2019
- |

- |
- 15 Apr, 2019


एक ओर बीजेपी मुसलमानों के ख़िलाफ़ प्रचार करके कट्टर हिंदू वोटरों को एकजुट करने की कोशिश में है, वहीं वह तीन तलाक़ के सहारे मुसलिम महिलाओं के वोट हासिल करना चाहती है।
एक ओर जहाँ बीजेपी की कोशिश मुसलमानों के ख़िलाफ़ प्रचार करके अपने कट्टर हिंदू वोटरों को एकजुट करने की है, वहीं दूसरी तरफ वह तीन तलाक़ जैसे संवदेनशील मुद्दे उठा कर मुसलिम समाज की महिलाओं का वोट हासिल करने की भी फिराक में है।

























