चुनाव बाद यदि एनडीए ज़रूरी आँकड़े जुटा भी लेती है तो क्या नरेंद्र मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बनेंगे? यह सवाल इसलिए कि प्रधानमंत्री पद के लिए बार-बार नितिन गडकरी का नाम उछलता रहा है। इंटरव्यू में ऐसा ही एक सवाल जब गडकरी के सामने आया तो हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं। गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए वह छुपे हुए रुस्तम नहीं हैं और इसके लिए न तो कोई एजेंडा है और न ही ऐसी कोई इच्छा या ऐसा कोई सपना है।
क्या मोदी दुबारा नहीं बनेंगे पीएम, गडकरी की बार-बार सफ़ाई क्यों?
- चुनाव 2019
- |
- 10 May, 2019
चुनाव बाद यदि एनडीए ज़रूरी आँकड़े जुटा भी लेती है तो क्या नरेंद्र मोदी दुबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे? यह सवाल इसलिए कि प्रधानमंत्री पद के लिए बार-बार नितिन गडकरी का नाम उछलता रहा है।
