लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में बस कुछ दिन शेष हैं। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी, कांग्रेस और अलग-अलग राज्यों में चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों ने सत्ता पाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन बहुमत के जादुई आँकड़े (272) से दूर रह सकता है। इसे देखते हुए कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए अपनी तैयारियाँ तेज़ कर दी हैं। इसकी कमान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी ने अपने हाथ में ले ली है।
विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस
- चुनाव 2019
- |
- 17 May, 2019

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में बस एक हफ़्ता शेष है। कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए तैयारियाँ तेज़ कर दी हैं और विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुट गई है।



























