बिहार में एनडीए के सीट बँटवारे पर फ़ैसला टल गया है। बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के बीच सीटों को लेकर आज दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ़्रेंस होनी थी। लेकिन अब इसे रविवार तक के लिए टाल दिया गया है।
बिहार में सीट बँटवारे पर फ़ैसला टला, कल होगा एलान
- चुनाव 2019
- |
- 22 Dec, 2018
बिहार में बीजेपी और एलजेपी के बीच सीटों के बँटवारे को लेकर शनिवार दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ़्रेंस होनी थी। लेकिन अब इसे रविवार तक के लिए टाल दिया गया है।

इससे पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ रामविलास पासवान और उनके बेटे व सांसद चिराग पासवान की लंबी बातचीत हुई थी। बताया गया था कि जेटली से हुई मुलाकात के बाद पासवान और उनके बेटे के तेवर नरम पड़ गए हैं। बताया गया था कि बीजेपी और एलजेपी में सीटों के बँटवारे पर सहमति बन गई थी।