पश्चिम बंगाल के सियासी रण में एक तरफ़ ममता बनर्जी हैं तो दूसरी ओर नरेंद्र मोदी और अमित शाह। पिछले तीन सालों से चल रही इस सियासी अदावत ने अब गंभीर रूप ले लिया है। इससे विपक्ष की एकता को भी बल मिला है और विपक्ष ने इसे मौक़ा मिलने पर ज़ाहिर भी किया है। पहले इस सियासी अदावत को समझने की कोशिश करते हैं।
मोदी-शाह से सीधी लड़ाई में ममता ने दिखाया दम, विपक्ष भी साथ
- चुनाव 2019
- |
- 16 May, 2019

पश्चिम बंगाल के सियासी रण में एक तरफ़ ममता बनर्जी हैं तो दूसरी ओर नरेंद्र मोदी और अमित शाह। पिछले तीन सालों से चल रही इस सियासी अदावत ने अब गंभीर रूप ले लिया है।

























