कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान ख़त्म होने के बाद यह साफ़ नज़र आ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह चुनाव हार रहे हैं और यह उनके चेहरे से पता चल रहा है। राहुल ने एक बार फिर कहा कि रफ़ाल मामले में नरेंद्र मोदी ने 30 हज़ार करोड़ की चोरी की है। राहुल ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रफ़ाल, रोजगार से लेकर कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा।
राहुल ने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। देश मोदी जी से पूछ रहा है कि आपने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ?
चुनाव हार रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, राहुल का जोरदार हमला
- चुनाव 2019
- |
- 4 May, 2019
पाँचवे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं।
