शरद पवार ने साफ़ तौर पर कहा है कि यदि राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलवा भी दी तो वही हाल होगा जो 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार का हुआ था।
इस पर सिर्फ़ शरद पवार ही नहीं कुछ पत्रकारों ने भी सवाल उठाये हैं कि बहुमत से दूर रहने पर यदि बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभर कर आयी तो क्या वह आसानी से सत्ता बहुमत वाले गठबंधन के लिए छोड़ देगी?
शरद पवार का यह बयान उन छोटे दलों के नेताओं को एक संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है कि मतदान के बाद अपने सांसदों को संभालने का काम भी कम महत्वपूर्ण नहीं होगा।