अगले लोकसभा चुनावों में बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए को बहुमत नहीं मिलेगा। इंडिया टुडे- कार्वी इनसाइट्स ने अपने सर्वे में पाया है कि आज चुनाव हुए तो एनडीए को 99 सीटें कम मिलेंगी और उसके सीटों की तादाद 237 तक सिमट सकती है। इसके बाद दूसरी स्थानीय पार्टियों को 20 सीटें मिल सकती हैं। यदि इन्होंने भी एनडीए का साथ दिया तो उसकी सीटों की संख्या 257 तक पहुँच जाएगी, यानी इस सूरत में भी एनडीए को बहुमत के लिए ज़रूरी 272 सीटें नहीं मिल सकेंगी। 
दूसरी ओर, यूपीए को 106 सीटों का फायदा हो सकता है और उसे 166 सीटें मिल  सकती हैं। अन्य को 140 सीटें मिल सकती हैं। एक बात साफ़ है कि एसपी-बीएसपी के बिना किसी सरकार का बनना मुश्किल लग रहा है।