इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना से हड़कंप मच गया। बाइक सवार आरोपी ने पीछा कर अभद्रता की, पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर। -प्रतीकात्मक तस्वीर
आईसीसी महिला विश्व कप के दौरान भारत में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ एक शर्मनाक घटना घटी है। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न हुआ और उनको ग़लत तरीक़े से छुआ गया। यह घटना गुरुवार को दोनों क्रिकेटरों के होटल से कैफे जाते समय हुई जब एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने उनका पीछा किया। पुलिस ने अगले दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जबकि बीसीसीआई ने इसे निंदनीय बताते हुए पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। इधर, विपक्षी नेताओं ने इस तरह की शर्मनाक घटना के लिए मोहन यादव सरकार की क़ानून व्यवस्था को ज़िम्मेदार ठहराया है।
यह घटना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मैच के ख़त्म होने के बाद गुरुवार सुबह करीब 11 बजे खजुराना रोड क्षेत्र में हुई। रैडिसन ब्लू होटल में ठहरी हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो खिलाड़ियां कैफे की ओर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने उनका पीछा शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने एक खिलाड़ी को अनुचित तरीके से छुआ और फिर भाग गया। आरोपी सफेद शर्ट और काली कैप पहने हुए था तथा बिना हेलमेट के काली मोटरसाइकिल चला रहा था।
टीम के सिक्योरिटी मैनेजर डैनी सिमंस को एक खिलाड़ी ने लाइव लोकेशन शेयर की, जिसमें डिस्ट्रेस सिग्नल दिया गया। सिमंस ने कहा कि खिलाड़ी ने बताया कि आरोपी उनका पीछा कर रहा था और एक को पकड़ने की कोशिश की। कुछ मिनट बाद खिलाड़ी ने फोन पर सिमंस को सूचित किया कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति खतरनाक रूप से करीब आया और ग़लत तरीक़े से छुआ। दोनों खिलाड़ियों ने विरोध किया, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस कार्रवाई
टीम सिक्योरिटी ने उसी शाम शिकायत दर्ज कराई। सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके बयान दर्ज किए। इसके बाद एमआईजी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 यानी महिला की गरिमा भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग और धारा 78 यानी स्टॉकिंग यानी महिला का पीछा करना के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी की पहचान अकील खान के रूप में हुई, जो खजुराना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने शुक्रवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी ग्रैब्स और अन्य सबूतों के आधार पर त्वरित कार्रवाई की।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर घटना की पुष्टि की, 'सीए पुष्टि करता है कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दो सदस्यों को इंदौर में कैफे जाते समय एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा अनुचित रूप से छुआ गया। टीम सिक्योरिटी ने पुलिस को सूचना दी, जो मामले को संभाल रही है।'
सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा होगी?
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और बीसीसीआई की तरफ़ से इसकी निंदा की है। बीसीसीआई सचिव देवजित सैकिया ने घटना की निंदा करते हुए कहा, 'भारत अपने आतिथ्य और देखभाल के लिए जाना जाता है। हम ऐसी घटनाओं के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस रखते हैं। हम मध्य प्रदेश पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हैं। कानून अपना काम करेगा। आवश्यकता पड़ने पर हम अपनी सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा करेंगे।'
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए कहा है, 'इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़! सिरफिरे द्वारा खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ गया! ये वही इंदौर है, जिसकी कानून-व्यवस्था को मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री के रूप में मोहन यादव खुद देखते हैं! देश के सबसे स्वच्छ शहर में फैलाई इस गंदगी को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता! यह शर्मनाक और निंदनीय है! घोषित दौरे के बाद भी मेहमानों को सुरक्षा नहीं दी जा रही, यह बीजेपी सत्ता की नाकामी का एक और बड़ा और पुख्ता सबूत है!'
एमपीसीए की माफी
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी एमपीसीए के सचिव सुधीर असनानी ने बयान में कहा, 'एमपीसीए इस दुखद घटना से गहराई से दुखी और स्तब्ध है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ इंदौर की सड़कों पर दुराचार और अनुचित व्यवहार की यह घटना बेहद परेशान करने वाली है। कोई भी महिला को ऐसी पीड़ा सहन नहीं करनी चाहिए। मेजबान के रूप में, एमपीसीए खिलाड़ियों से इस दुखद घटना के लिए क्षमायाचना करता है।' एमपीसीए ने सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा का आश्वासन दिया।