राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने के ठीक पहले कांग्रेसियों में मनमुटाव और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में बुलाई गई बैठक में बंदूक तानने की घटना के अलावा माननीयों की कथित रंगदारी, अभद्रता और महिला से छेड़छाड़ के आरोपों वाली घटनाओं ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का टेंशन बढ़ा दिया है।