क्या बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पार्टी से विदाई चाहती है? सवाल अटपटा है, लेकिन जवाब ‘सहज’ है। ऐसे उपक्रम (आज़िज आकर सिंधिया स्वयं भाजपा को अलविदा कह दें, उन्हें इसके लिए मजबूर करने के कथित उपक्रम बीजेपी से होते या किये जाते) दिखलाई पड़ने लगे हैं।