क्या बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पार्टी से विदाई चाहती है? सवाल अटपटा है, लेकिन जवाब ‘सहज’ है। ऐसे उपक्रम (आज़िज आकर सिंधिया स्वयं भाजपा को अलविदा कह दें, उन्हें इसके लिए मजबूर करने के कथित उपक्रम बीजेपी से होते या किये जाते) दिखलाई पड़ने लगे हैं।
क्या बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पार्टी से विदाई चाहती है?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 30 Jun, 2023

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बीजेपी में हलचल क्यों है? क्या सिंधिया के लिए मुश्किल खड़ी होने वाली है?
11 मार्च 2020 को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा ज्वाइन की थी। क्यों ज्वाइन की थी, मध्य प्रदेश और देश को मालूम है। भाजपा ज्वाइन करने के ठीक एक दिन पहले होली वाले दिन 10 मार्च को ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस को छोड़ने का ऐलान किया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों द्वारा कांग्रेस को छोड़े और भाजपा में शामिल हुए आज 3 साल 3 महीने से कुछ ज़्यादा का वक़्त बीत गया है। मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव में चार-साढ़े चार महीने और एनडीए सरकार के तय कार्यकाल के हिसाब से आम चुनाव में 10 महीनों का समय शेष रह गया है।