इस तसवीर को देखिए! इस शख्स ने कर्ज के दबाव में पूरे परिवार के संग जहर खा लिया। ज़िंदगी और मौत से लड़ रहा था। आईसीसीयू में भर्ती था। सुर्खियाँ बनीं तो नेता आर्थिक सहायता के चेक देने इस तरह पहुँचे थे। बेहोशी की हालत में पड़े उस शख्स के हाथों में चेक देकर तसवीरें खिंचवाई गईं। अब उस शख्स की मौत हो गई है। यह मामला भोपाल सामूहिक सुसाइड कांड का है। उस परिवार के मुखिया संजीव जोशी की आज मौत हो गई। इनके साथ ही आईसीसीयू में 'फ़ोटो सेशन' किया गया था। इसको लेकर स्थानीय बीजेपी विधायक की तीखी आलोचना की जा रही थी।