इस तसवीर को देखिए! इस शख्स ने कर्ज के दबाव में पूरे परिवार के संग जहर खा लिया। ज़िंदगी और मौत से लड़ रहा था। आईसीसीयू में भर्ती था। सुर्खियाँ बनीं तो नेता आर्थिक सहायता के चेक देने इस तरह पहुँचे थे। बेहोशी की हालत में पड़े उस शख्स के हाथों में चेक देकर तसवीरें खिंचवाई गईं। अब उस शख्स की मौत हो गई है। यह मामला भोपाल सामूहिक सुसाइड कांड का है। उस परिवार के मुखिया संजीव जोशी की आज मौत हो गई। इनके साथ ही आईसीसीयू में 'फ़ोटो सेशन' किया गया था। इसको लेकर स्थानीय बीजेपी विधायक की तीखी आलोचना की जा रही थी।
भोपाल सुसाइड कांडः परिवार के सभी लोगों की मौत
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 29 Nov, 2021

भोपाल में सामूहिक आत्महत्या करने वाले परिवार के एक सदस्य को आईसीसीयू में चेक सौंपने और इसकी तसवीरें के लिए आख़िर क्यों बीजेपी विधायक की आलोचना की जा रही है?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सूदखोरों के आतंक से त्रस्त होकर सामूहिक सुसाइड कांड में मरने वालों की संख्या अब पांच हो गई है। दो दिन पहले परिवार के पांच लोगों द्वारा एक साथ ज़हर पी लेने की घटना को लेकर पहले तो पुलिस कठघरे में थी। अब ‘छपास’ की कथित भूख को लेकर भाजपाई भी लोगों और विपक्षी दल कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सालूजा ने मांग की है कि 'ICU प्रोटोकाल का उल्लंघन होने पर ज़िम्मेदार डॉक्टर्स, अस्पताल प्रबंधन, भाजपा नेताओ पर तत्काल प्रकरण दर्ज हो'।