मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार ज़ोर पकड़ चुका है। प्रचार तेज़ होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों का सिलसिला भी तेज़ हो गया है। शिवराज काबीना के एक सदस्य द्वारा कथित तौर पर वोटरों को नोट बाँटने संबंधी वीडियो के बाद अब दूसरे मंत्री का साड़ी बाँटते वीडियो वायरल हुआ है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायतें की हैं। आयोग ने वायरल वीडियो की पड़ताल के आदेश दिये हैं। जबकि संबंधित मंत्रियों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।