मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए चौसर बिछी हुई है। ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए सत्तारूढ़ दल बीजेपी और प्रतिपक्ष कांग्रेस, तेजी से अपने पत्ते फेंक रहे हैं। दोनों ही दलों का ‘खेल खराब’ करने के लिए बीएसपी और सपाक्स ने भी मजबूती से ताल ठोकते हुए चुनावी ‘दंगल’ को बेहद रोचक बना दिया है।