इंदौर में नोटों को सावधानी से उठाते पुलिसकर्मी।
कोरोना संक्रमण के हाॅट स्पाॅट् इंदौर में एक अज्ञात कार में बैठे लोग 100, 200 और 500 रुपये के दो दर्जन नोट उड़ाकर फरार हो गये। कार में कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए अज्ञात कार और इसमें सवार लोगों की तलाश शुरू कर दी है। घटनाक्रम वाले क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि कार और आरोपियों का पता जल्दी लग जायेगा।