इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कथित "अशोभनीय" कार्टून बनाया था। केस दर्ज होने के बाद हेमंत ने अग्रिम ज़मानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। वकील वृंदा ग्रोवर ने जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच के सामने यह याचिका पेश की। इस पर कोर्ट ने 14 जुलाई को इसे लिस्ट करने के लिए सहमति जताई। इससे पहले, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मालवीय को अग्रिम ज़मानत देने से इनकार कर दिया था।
मोदी पर कार्टूनः कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय मामले की सुनवाई कल सुप्रीम कोर्ट में
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 13 Jul, 2025
Cartoonist Hemant Malaviya: इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने कोरोना काल में मोदी और आरएसएस पर कार्टून बनाया था। उन पर एफआईआर हुई। हाईकोर्ट तक ने उनकी अग्रिम जमानत नामंजूर कर दी। अब वो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। 14 जुलाई को सुनवाई होगी।
