मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के नतीजों के इंतज़ार के ठीक पहले विरोधी दलों के विधायकों को ‘अपने साथ’ करने के बीजेपी के प्रयासों ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। रविवार को कांग्रेस के एक और विधायक को ‘तोड़ते’ हुए बीजेपी ने अपने कुनबे में शामिल कर लिया।
एमपी: उपचुनाव से पहले कांग्रेसी विधायक बीजेपी में क्यों?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 27 Oct, 2020

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी ऐसा 'खेल' क्यों खेल रही है?
दमोह विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी का इस्तीफ़ा हुआ। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में लोधी ने बीजेपी के कद्दावर नेता और लंबे वक़्त तक शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे जयंत मलैया को हराया था। राहुल लोधी आज सुबह विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मिले और उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया। शर्मा ने बिना देर किये उनके इस्तीफ़े को स्वीकार कर लिया।
इस्तीफ़े के कुछ देर बाद लोधी बीजेपी दफ्तर पहुँचे और बीजेपी का दामन थाम लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा और शिवराज सरकार में मंत्री भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहे।