मध्य प्रदेश में अपने कथित चमत्कारों से जमकर भीड़ खींचने वाले दो कथावाचक बाबा अपने परिजनों की “रंगदारी” से मुश्किलों में घिर गए हैं। एक बाबा के भाई के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे बाबा के भांजे को लेकर हुई शिकायत, जांच के दायरे में है। हालांकि चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ इनके दरबारों में “मत्था टेकने” से पीछे नहीं हट रहे हैं।
मप्र में विवादित बाबाओं पर संकट, परिवार वालों पर FIR
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मध्य प्रदेश में अपने कथित चमत्कारों से भीड़ खींचने वाले बाबाओं के परिवार तमाम आरोपों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ एफआईआर हो रही है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर विपक्ष के नेता कमलनाथ तक इन बाबाओं के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। इस वजह से पुलिस ज्यादा एक्शन नहीं ले पा रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बाबा के दरबार में।