उत्तर प्रदेश, बिहार की ही तरह मध्य प्रदेश में भी नदियों में शवों को बहाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के पन्ना में कुछ दिन पहले स्थानीय रूंज नदी में पांच-छह लाशें मिली थीं लेकिन अब देवास जिले में नर्मदा नदी में शव को डाले जाने का वीडियो सामने आया है।