मध्य प्रदेश के दो पुराने राजघरानों में बड़ा 'गद्दार’ कौन, इस सवाल पर ज़बरदस्त रार छिड़ गई है। एक राज परिवार है सिंधिया का (ग्वालियर राजघराना) और दूसरा कुनबा है दिग्विजय सिंह (राघोगढ़ रियासत) का। स्वतंत्रता आंदोलन और अलग-अलग हुकूमतों के दौर में किसने विरोधियों का साथ दिया और किसने भारत के क्रांतिवीरों की पीठ में छूरा घोंपने का काम किया? इन सवालों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर पूरे चरम पर है।