मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त होने से पहले इनकम टैक्स ने जिस दिन छापा मारा था, उस दिन उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने राज्य के एक रिटायर्ड बड़े अफसर सहित कई नाम सदन में लिए थे।
इस पूरी जब्ती को भी रियल एस्टेट कारोबारियों पर अलग-अलग एजेसियों की छापेमारी की कार्रवाई से ही जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी इनकम टैक्स विभाग किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है और जांच में जुटा हुआ है।