कमल नाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के सीनियर विधायक उमंग सिंघार के ख़िलाफ़ भोपाल पुलिस ने महिला मित्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। पहले से शादी-शुदा और दो बेटों के पिता सिंघार राज्य की पूर्व उप मुख्यमंत्री जमुना देवी के सगे भतीजे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी युवा नेताओं में सिंघार की गिनती होती है।
एमपी: उमंग सिंघार पर FIR, बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 18 May, 2021

कमल नाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के सीनियर विधायक उमंग सिंघार के ख़िलाफ़ महिला मित्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
बता दें कि उमंग सिंघार के भोपाल स्थित निजी निवास पर रविवार शाम को हरियाणा की 39 वर्षीय महिला सोनिया भारद्वाज ने सुसाइड कर लिया था। आरोप है कि सिंघार और अंबाला निवासी यह महिला काफी वक्त से लिवइन में रह रहे थे।
महिला ने जब सुसाइड किया तब सिंघार के घर पर उनका नौकर और एक अन्य कारिंदा था। जबकि सिंघार स्वयं भोपाल से साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर धार जिले के अपने विधानसभा क्षेत्र गंधवानी में थे।