पूरे देश में महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है लेकिन मध्य प्रदेश में इसे लेकर ऐसी घटना हुई है जिससे हंगामा खड़ा हो गया है। आज़ाद हिन्द फ़ौज़ के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राज्यश्री ने मंगलवार को ग्वालियर में गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तसवीर की न केवल आरती उतारी, बल्कि गाँधी जी की मौत के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहरा डाला। राज्यश्री के बयान से कांग्रेस की भृकुटियां तन गईं और उसने राज्यश्री तथा कार्यक्रम के आयोजकों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है।