पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्या ग्वालियर-चंबल संभाग में बीजेपी की नैया पार लगा पायेंगे? यह सवाल इस संभाग में 22 से 24 अगस्त तक हुए सिंधिया और बीजेपी के ‘मेगा शो’ के बाद मध्य प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा में है।
एमपी: उपचुनाव में कोई कमाल दिखा पाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 20 Sep, 2020

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्या ग्वालियर-चंबल संभाग में बीजेपी की नैया पार लगा पायेंगे?
राज्यसभा के सदस्य सिंधिया ने सोमवार देर शाम एक ट्वीट करते हुए ग्वालियर-चंबल संभाग में 76 हजार 361 पुराने कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल करने का दावा किया है। यहां बता दें कि बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया, शनिवार को पहली बार किसी बड़े जलसे के लिए ग्वालियर पहुंचे थे।