मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनवाने में अहम रोल निभाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से अपनी सियासी अदावत को भुला नहीं पाए हैं। हुआ यूं है कि शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में गुरूवार को सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला बोल दिया और उनके हमले का जवाब इन दोनों नेताओं ने भी बखूबी दिया।
सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ वाले बयान पर एमपी की सियासत में घमासान
- मध्य प्रदेश
- |
- 4 Jul, 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से अपनी सियासी अदावत को भुला नहीं पाए हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।
सिंधिया ने कहा, ‘मैं उन दोनों को कहना चाहता हूं, कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी, आप दोनों सुन लीजिए, टाइगर जिंदा है।’