loader

नीतीश पर बोले विजयवर्गीय, ब्वॉयफ्रेंड कभी भी बदल लेती हैं लड़कियां 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा एनडीए का साथ छोड़ने के बाद बीजेपी के नेताओं के तमाम तरह के बयान सामने आ रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले में कहा है कि जैसे लड़कियां कभी भी ब्वॉयफ्रेंड बदल लेती हैं उसी तरह बिहार के मुख्यमंत्री की भी ऐसी ही स्थिति है कि कब किस से हाथ मिला लें और कब किसका हाथ छोड़ दें, इसका पता नहीं चलता।

याद दिलाना होगा कि नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। नई सरकार में नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बने हैं जबकि आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। विजयवर्गीय ने कहा कि जिस दिन बिहार में सरकार बदलने का घटनाक्रम हुआ उस दिन वह विदेश में थे और वहां पर उनसे किसी शख्स ने कहा कि ऐसा हमारे वहां होता है कि लड़कियां कभी भी ब्वॉयफ्रेंड बदल लेती हैं। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय और वहां मौजूद तमाम बीजेपी नेता ठहाके मारकर जोरदार ढंग से हंसे।

कैलाश विजयवर्गीय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ताज़ा ख़बरें

इंदौर से आने वाले कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी आलाकमान के करीबियों में गिने जाते हैं। वह पश्चिम बंगाल में लंबे वक्त तक बीजेपी के प्रभारी रहे हैं और मध्य प्रदेश में उनका नाम भावी मुख्यमंत्रियों की सूची में लिया जाता रहा है। उनके बेटे इंदौर से विधायक हैं।

नीतीश पर हमलावर बीजेपी

बीते दिनों में बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं- सुशील कुमार मोदी, गिरिराज सिंह, संजय जायसवाल के साथ ही बीजेपी में जाने की तैयारी कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी नीतीश कुमार पर चौतरफा हमले किए हैं। बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार के फैसले को बिहार की जनता के साथ धोखा बताया है और कहा है कि नीतीश ने 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा दिए गए जनादेश का पूरी तरह अपमान किया है। 

Kailash Vijayvargiya Boyfriends remark Slams Nitish Kumar  - Satya Hindi

जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार कई बार पलटी मार चुके हैं। आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के पास जेडीयू का आरजेडी में विलय करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और वह पूरी तरह शरणम गच्छामि हो चुके हैं।

आरसीपी सिंह ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में यह भी कहा है कि वह बहुत जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे।

मध्य प्रदेश से और खबरें

दूसरी ओर, जेडीयू ने कहा था कि नीतीश कुमार के खिलाफ 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग मॉडल के जरिए साजिश की गई और अब एक और चिराग मॉडल तैयार किया जा रहा था। जेडीयू का सीधा इशारा पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की ओर था। 

नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ आने से निश्चित रूप से बिहार की सियासत बदली है और बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण हिंदी प्रदेश में बड़ा झटका लगा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें