बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय फिर से एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उस बयान को लेकर वह सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है। उसमें विजयवर्गीय यह कहते सुने जा सकते हैं कि जिस बूथ से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा वहाँ वह 51 हज़ार रुपये देंगे।
कैलाश विजयवर्गीय पर पैसों का लालच देकर वोट खरीदने का आरोप क्यों?
- मध्य प्रदेश
- |
- 6 Oct, 2023
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उन पर चुनाव में पैसों का लालच देकर वोट खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया जा रहा है। जानें मामला क्या है।

इस बयान पर अंशु सिंह नाम के एक यूज़र ने चुनाव आयोग के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा है कि 'चुनाव प्रचार में खुलेआम रुपयों की पेशकश करते कैलाश विजयवर्गीय। के.चु.आ. संज्ञान लेंगे आप?' उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पुनीत कुमार सिंह ने तंज कसा है कि 'चुनाव आयोग सो रहे हो क्या?'