पिछले विधानसभा चुनाव में ‘माफ़ करो महाराज’ का नारा उछालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ‘सुर’ भी बदला हुआ है और अब वह कह रहे हैं - स्वागत है महाराज, साथ हैं शिवराज।’
कांग्रेस छोड़ने के साथ ही सिंधिया अपनी पुरानी पार्टी में ‘अछूत’ से हो गये। बीजेपी ज्वाइन करते ही मध्य प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में लगी उनकी तख्ती हटवा दी गई। पीसीसी में लगे बैनर-पोस्टर जिनमें सिंधिया का चेहरा था, वे भी पार्टी ने बिना देर किये हटवा दिये। कांग्रेसियों ने सिंधिया के पुतले भी फूंके।