लोकसभा चुनावों के दौरान मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 11 उम्मीदवारों को पैसे दिए जाने और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को 20 करोड़ रुपये दिए जाने की जानकारी सामने आई है। इससे संबंधित रिकॉर्ड्स अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के पास हैं। आयकर विभाग की ओर से इस संबंध में जाँच रिपोर्ट और ज़रूरी साक्ष्य चुनाव आयोग में जमा कर दिए गए हैं और अब इन्हें सीबीआई को भेज दिया गया है। अख़बार के मुताबिक़, पैसे का लेन-देन करने वालों में से पाँच मुख्य लोग कमलनाथ से जुड़े हैं। यह जानकारी सामने आने के बाद कमलनाथ सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
बता दें कि पिछले महीने आयकर विभाग ने कमलनाथ के पूर्व ओएसडी प्रवीण कक्कड़ तथा राजेन्द्र मिगलानी के मध्य प्रदेश और दिल्ली स्थित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों से करोड़ों रुपये बरामद होने की जानकारी सामने आई थी। तब इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस में ख़ासी जुबानी जंग भी हुई थी।