मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों जबरदस्त हलचल मची हुई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार एक ओर जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संरक्षण में खुद को स्थिर और सशक्त दिखाने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर उनके मंत्रिमंडल में भीतर ही भीतर असंतोष की ज्वाला सुलग रही है। वरिष्ठ मंत्रियों और विधायकों के बीच नाराजगी और टकराव के स्वर अब सतह पर आने लगे हैं।