मध्य प्रदेश में इस बार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में अहम है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए जहाँ यह बेहद अहम चुनाव है वहीं, कांग्रेस के लिए वापसी का यह बेहतर मौक़ा होगा। कांग्रेस अब किसी भी सूरत में सत्ता पर काबिज होना चाहती है। आम आदमी पार्टी की एंट्री ने इस बार की चुनावी जंग को और दिलचस्प बना दिया है।