मध्य प्रदेश में इस बार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में अहम है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए जहाँ यह बेहद अहम चुनाव है वहीं, कांग्रेस के लिए वापसी का यह बेहतर मौक़ा होगा। कांग्रेस अब किसी भी सूरत में सत्ता पर काबिज होना चाहती है। आम आदमी पार्टी की एंट्री ने इस बार की चुनावी जंग को और दिलचस्प बना दिया है।
मध्य प्रदेश में किसकी स्थिति मज़बूत, जानें क्या कहते हैं आँकड़े
- मध्य प्रदेश
- |
- 17 Nov, 2023
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान हो रहा है। जानिए राज्य में पिछले चुनाव में किस दल की कैसी स्थिति थी और मौजूदा हालात क्या हैं।

वैसे, पिछले चुनाव से तुलना की जाए तो कांग्रेस और बीजेपी के बीच काँटे की टक्कर रही थी। सीटों के मामले में कांग्रेस आगे रही थी और इस वजह से उसने सरकार बनाई थी। लेकिन बाद में बीजेपी ने कुछ विधायकों को तोड़कर अपनी सरकार बना ली थी। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को 109 और अन्य को 7 सीटें।