मध्य प्रदेश में जैन समुदाय पर भारतीय जनता पार्टी के नेता निशाना क्यों साध रहे हैं? क्यों उनके ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं? सनातन के पैरोकार मंदिरों में हंगामा क्यों बरपा रहे हैं? इन सवालों की गूंज भोपाल से लेकर पूरे मध्य प्रदेश और दिल्ली तक सुनी जा रही है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में जैन समुदाय के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर जबरदस्त हंगामे की स्थिति है। जैन समाज सड़कों पर उतरा है। कथित तौर पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर की मांग पर अड़ गया है।