राजस्थान में पिछले कुछ दशकों में कांग्रेस और बीजेपी पाँच-पाँच साल बारी-बारी से सत्ता में आती रही हैं तो क्या इस बार भी कुछ वैसा ही नतीजा आएगा या फिर ट्रेंड बदलेगा?
राजस्थान: 2018 में कांग्रेस जीती थी, इस बार क्या बीजेपी से पार पाएगी?
- राजस्थान
- |
- 9 Oct, 2023
चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव कराया जाएगा। जानिए, कांग्रेस और बीजेपी का कैसा था पिछले चुनाव में प्रदर्शन।

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई थी। इसने कुल 200 सीटों में से 100 सीटें हासिल की थीं। बीजेपी को 73 सीटें ही मिल पाई थीं। अन्य के खाते में 27 सीटें गई थीं। कांग्रेस ने निर्दलीय विधायकों और बीएसपी के विधायकों को साथ लेकर सरकार बनायी थी।