घायलों का हालचाल लेते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
आईजी दीपिका सूरी ने मीडिया को बताया कि, उत्पात मचाने और गोलीबारी करने वाले ज्यादातर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले कुछ फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। उत्पात करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा। सूत्रों ने बताया है कि पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें 13 की गिरफ्तारी कर ली गई है, जबकि 3 की तलाश चल रही है।