कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ बेहद घटिया एवं अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोप में मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह का जेल जाना सुनिश्चित हो गया है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर एफआईआर के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शाह को फटकार का सामना करना पड़ा है। इधर एफआईआर को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य पुलिस को जबरदस्त फटकार लगाई है और पूरी जांच अपनी निगरानी में कराने का नया आदेश पारित कर दिया है। फिलहाल विजय शाह को मंत्री पद से हटाने का फैसला अभी तक बीजेपी की सरकार ले नहीं पायी है। लेकिन शुक्रवार को अगर सुप्रीम कोर्ट ने राहत नहीं दी तो उनकी गिरफ्तारी मुमकिन है। ऐसे में बीजेपी जनता को क्या जवाब देगी।
क्या विजय शाह गिरफ्तार होंगे, कोर्ट के फैसले के बाद क्या बीजेपी की इज़्जत बचेगी?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 15 May, 2025
एमपी के मंत्री विजय शाह पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को स्थिति साफ कर देगा कि वो गिरफ्तार होंगे या नहीं। अगर गिरफ्तार हुए तो बीजेपी क्या जवाब देगी। बीजेपी का अभी तक शाह पर कार्रवाई न करना क्या बताता है। वो तीसरे मंत्री होंगे जो गिरफ्तार हो सकते हैं।
