भोपाल। मध्य प्रदेश सहित भाजपा शासित राज्यों से बीजेपी के अनुषांगिक संगठनों के नेता-कार्यकर्ताओं द्वारा कानून को ‘अपने हाथों में लेने’ संबंधी आरोप एवं खबरें आये दिन सामने आती रहती हैं। सरकारी संरक्षण में इन संगठनों पर ‘मनमानी’ के आरोप लगते रहते हैं। लेकिन इन पर कानून के अनुसार एक्शन नहीं होता। लेकिन अब ऐसी खबरों के बीच खंडवा से प्रिंसिपल के चेहरे पर कालिख़ पोतने के आरोपी भाजपा विधायक और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष को एक-एक साल की जेल की सजा सुनाई गई है।