मध्य प्रदेश में जैन समुदाय पर भारतीय जनता पार्टी के नेता निशाना क्यों साध रहे हैं? क्यों उनके ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं? सनातन के पैरोकार मंदिरों में हंगामा क्यों बरपा रहे हैं? इन सवालों की गूंज भोपाल से लेकर पूरे मध्य प्रदेश और दिल्ली तक सुनी जा रही है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में जैन समुदाय के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर जबरदस्त हंगामे की स्थिति है। जैन समाज सड़कों पर उतरा है। कथित तौर पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर की मांग पर अड़ गया है।

ताज़ा ख़बरें

जबलपुर बीजेपी के दो नेताओं से जुड़ा कथित ऑडियो वायरल हुआ है। इस वायरल ऑडियो की पुष्टि ‘सत्य हिन्दी’ नहीं करता, मगर ऑडियो को लेकर राजनीति चरम पर है। जैन समाज के नेता भाजपा नेताओं के नाम के साथ आरोप लगा रहे हैं कि टिप्पणियां आपत्तिजनक हैं।


कुल 4 मिनट 40 सेकेंड का ऑडियो वायरल हुआ है। आरोप एवं दावा है कि वायरल ऑडियो, भाजपा की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह का है।

आडियो के इन अंशों पर जैन समाज उद्वेलित है

शैलेंद्र सिंह: जनरल में उसको कर देना और इसको कर देना उपाध्यक्ष में।

जागृति शुक्ला: इसे रखना है, या नहीं?

शैलेंद्र सिंह: इसकी जगह जितेश को कर देना। कोई पूछे तो कहना कि यह पान की दुकान चलाता है। कार्यक्रम में आएगा-जाएगा ही नहीं। आप देखना कि ये महामंत्री बने नहीं। (इसके बाद जैन समाज पर बात होने लगती है।)

जागृति शुक्ला: जैसे हम लोग मुसलमानों के इतने पीछे पड़े कि आने वाले समय में ये पाकिस्तान के हो जाएं, चाहे जहां के हो जाएं। अब जैनियों को भी इधर बैठा देते हैं।

शैलेंद्र सिंह: मैं जैन लोगों से बहुत चिढ़ता हूं। जैन और मुस्लिम एक हैं।

जागृति शुक्ला: आने वाले समय में जब कल्कि अवतार आएगा, तो विपक्ष भी जो रावण बनकर खड़ा होगा, वह जैन समाज का होगा।

मध्य प्रदेश से और खबरें

जैन समाज ने थाने को घेरा

ऑडियो वायरल होने के बाद पंचायत सभा के बैनर तले जैन समाज के सैकड़ों लोग बीती रात 12 बजे सड़कों पर उतर गए। कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पुलिस थाने का घेराव कर दिया। वे थाने के अंदर जाकर नारेबाजी करने लगे।

जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष कैलाश जैन ने मीडिया से बातचीत में दावा किया, ‘ये ऑडियो विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह और मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला का है। उनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। ये दोनों जैन समाज की तुलना अशोभनीय स्तर से मुसलमानों से कर रहे थे, रावण बता रहे हैं। हमारा जैन समाज 80 से 90 प्रतिशत भाजपा पार्टी से जुड़ा है, लेकिन ये नेता कह रहे हैं कि मुस्लिम तो पाकिस्तान चले जाएंगे, ये जैन कहां जाएंगे।’

समाज के अन्य नेता अतुल जैन ने कहा, ‘उत्तर मध्य विधानसभा में विद्यासागर मंडल का जब गठन किया गया तो पूरा जैन समाज खुश था। लेकिन भाजपा के कुछ नेता वहां पर बैठकर आचार्य विद्यासागर जी के विषय में अशोभनीय बात करते हैं। भाजपा नेताओं का ऑडियो विधायक प्रतिनिधि की फेसबुक आईडी से वायरल हुआ था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।’

पूरे मामले में स्थानीय पुलिस के अधिकारी जैन समाज से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। वैधानिक कार्रवाई करने का भरोसा दिला रहे हैं। जबलपुर के एएसपी ने कहा, ‘वायरल ऑडियो की जांच करवाई जा रही है। जैन समाज के लोगों ने एक शिकायत पत्र सौंपा है, जिसे ले लिया गया है। समाज के प्रति अपशब्द बोलने वालों पर एफआईआर दर्ज की गई है।’

जैन पंचायत सभा ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारियां नहीं होती हैं तो जिले भर का जैन समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा।

उधर भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह और जागृति शुक्ला ने कहा है, ‘ऑडियो में आवाज उनकी नहीं है। ऑडियो तकनीकी शरारत कर बनाया गया है।’

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का हमला

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले को लेकर एक्स पर लिखा है, ‘नीमच में जैन संतों पर हमला इसलिए हुआ, क्योंकि बीजेपी शासन में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। देवास में भाजपा विधायक के बेटे ने पुजारी परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया, सत्ता के रसूख से बाद में डरा-धमका भी दिया। अब जबलपुर से बीजेपी नेताओं द्वारा जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणियों का ऑडियो वायरल हो रहा है। अहंकार में डूबे भाजपाई न जनता की ताकत से डर रहे हैं और न ही किसी को कुछ समझ रहे हैं। लेकिन, वक्त इनका हिसाब जरूर करेगा।’

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

रविवार को नीमच में हुआ था हमला

नीमच से 90 किमी दूर सिंगोली के कछाला गांव में रविवार रात करीब 12 बजे बालाजी मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए रुके तीन संतों के साथ 6 लड़कों ने बुरी तरह मारपीट की थी। ये सभी जैन समाज से जुड़े हुए हैं। हमले में दो संत गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि तीसरे वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे। उन्होंने गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए। उन्होंने दो को मौके से पकड़ लियाविधायक पुत्र का मंदिर में हंगामा

इंदौर विधानसभा क्रमांक 3 के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला 11 अप्रैल की आधी रात को करीब एक दर्जन वाहनों में अपने साथियों को लेकर देवास की माता टेकरी पहुंचे थे। मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की थी। इसे लेकर पुजारी से विवाद हुआ था। शनिवार को पुजारी ने मामले में पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के साथ मारपीट की गई। मुझे धमकाया गया। घटना से जुड़े वीडियो फुटेज भी सामने आए थे।

एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया। बाद में रुद्राख सरेंडर हुए थे। माफी मांगी थी। बाद में पुजारी अपने बयान से पलट गए थे।।