आरोप है कि एबीवीपी और वीएचपी के कार्यकर्ता आज पूर्वान्ह शाजापुर जिले के अकोदिया क्षेत्र में स्थित अल्फोंसा हायर सेकेंड्री स्कूल पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर प्रबंधन को न केवल जमकर आड़े हाथों लिया, बल्कि बच्चों को परिसर में इकट्ठा करके कई विद्यार्थियों के माथे पर तिलक लगाये। प्रांगण में प्रार्थना स्थल पर सबको बिठवाकर हनुमान चालीसा का पाठ करवाया और जय-जय श्रीराम के नारे लगवाये।
एमपीः मिशनरी स्कूल में बजरंग दल और वीएचपी की दबंगई, नारेबाजी
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मिशनरी स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जमकर बवाल किया। बवाल काटते कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में विद्यार्थियों को एकत्र कर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया और जय श्रीराम के नारे भी लगाये।

एबीवीपी और वीएचपी की दबंगई से सहमे खड़े बच्चे और टीचर
























