मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार एंट्री दर्ज की है। सिंगरोली की मेयर सीट ‘आप’ पार्टी ने जीत ली है। पिछले चुनाव में मेयर की इस सीट को जीतने वाली बीजेपी तीसरे नंबर पर आयी है। उधर, बुरहानपुर में ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी द्वारा काटे गये वोट की वजह से मेयर सीट बहुत मामूली अंतर से कांग्रेस के हाथों से फिसल गई। इस सीट तो हराने में एआईएमआईएम प्रत्याशी की भूमिका रही। ओवैसी की पार्टी ने कई सीटों पर उत्साहजनक वोट पाए हैं।
एमपी निकाय चुनावः 'आप' की धमाकेदार एंट्री, ओवैसी की उम्मीदें हुईं जवान
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सिंगरोली की मेयर सीट जीत ली है। उसने यह सीट बीजेपी को हराकर जीती है। एमपी में यह महत्वपूर्ण जीत है। इस चुनाव में असद्दुदीन ओवैसी की एआईएमआईएम को कई सीटों पर बढ़त मिली है और उसकी वजह से कांग्रेस कई सीटों पर हार गई।
