दुनिया की भीषणतम त्रासदियों में से एक भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा मध्य प्रदेश की मौजूदा मोहन यादव सरकार के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन गया है। कचरे के निपटान के प्रयास में मध्य प्रदेश के धार जिले में जबरदस्त बवाल जारी है। शुक्रवार को पूरे मामले को लेकर खुदकुशी की कोशिश हुई, जिसमें दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए।
भोपाल गैस कांड के जहरीले कचरे पर एमपी में विवाद, खुदकुशी का प्रयास
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा मध्य प्रदेश के दूसरे कस्बे में डालने पर विवाद हो गया है। धार में शुक्रवार को इसके खिलाफ प्रदर्शन हुए और आत्मदाह की कोशिश हुई। प्रदेश की बीजेपी सरकार से लोग सवाल कर रहे हैं कि एक शहर का जहरीला कचरा दूसरे शहर में क्यों भेजा जा रहा है।

पीथमपुर में लोग जहरीला कचरा डंप करने का विरोध कर रहे हैं