मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मंदिर के सामने से निकलने पर दलित किशोरी की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने 6 महिलाओं के साथ कुल 9 लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है। सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद जमानत हो गई है।
एमपी: मंदिर के सामने से निकलने पर दलित लड़की को पीटा, नौ पर FIR
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 23 Aug, 2022

क्या दलितों पर अत्याचार इस देश में ख़त्म होने में अभी भी दशकों लगेंगे? आख़िर मंदिरों के बाहर भी दलितों के खड़े होने पर उत्पीड़न की ख़बरें क्यों आती हैं?
घटना खंडवा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र खालवा के भोगावा गॉंव की है। जन्माष्टमी के दिन का यह घटनाक्रम है। रिपोर्ट 21 अगस्त को दर्ज हुई है। आरोप है कि प्रियंका कटारे (15 वर्ष) के साथ उच्च वर्ण के लोगों ने मारपीट की। प्रियंका ने पुलिस को की गई शिकायत में कहा है, ‘जन्माष्टमी पर गांव में मटकी फोड़ कार्यक्रम के आयोजन के दौरान वह भीलट बाबा मंदिर के सामने से निकली तो उच्च वर्ण के लोगों ने तीखी आपत्तियाँ कीं। जातिसूचक गालियाँ दीं। विरोध किया तो जमकर पीटा। मारपीट में पसलियाँ बुरी तरह चोटिल हो गईं। अन्य चोटें भी आयीं। बीच-बचाव करने पहुँचे परिजनों को भी नहीं बख्शा। सबने मिलकर उन्हें भी पीटा।’