मध्य प्रदेश के दमोह में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है! इंस्टाग्राम पोस्ट से तंज कसने के लिए एक ओबीसी युवक को कथित तौर पर ब्राह्मण युवक का पैर धोकर पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ा। बैठक में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी। इसी दौरान युवक को एक वीडियो में यह कहते सुना गया कि 'हम इसी तरह ब्राह्मणों की पूजा करते रहेंगे'। यह सब करते हुए वीडियो बनाया गया। जिस ब्राह्मण युवक का पैर धुलवाया गया उस पर ग्राम पंचायत द्वारा गाँव में लगाई गई शराबबंदी में भी शराब बेचने का आरोप है। इसी को लेकर इंस्टाग्राम पोस्ट में तंज कसा गया था।