मध्य प्रदेश में जबलपुर के एक निजी अस्पताल में सोमवार को बड़ा अग्नि हादसा हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। 13 लोग बुरी तरह झुलस गये हैं। हादसा इतना भीषण था कि अस्पताल की तीन मंज़िला इमारत जलकर ख़ाक हो गई। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। जाँच के आदेश दिये गये हैं।