देश के जाने-माने डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी को मंगलसूत्र के एक विवादास्पद विज्ञापन पर मध्य प्रदेश सरकार ने निशाने पर लिया है। इसने चेतावनी दी है कि कंपनी अगले 24 घंटों में विवादास्पद विज्ञापन हटाकर माफी मांगे नहीं तो उसके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली जाएगी।
सब्यसाची के मंगलसूत्र विज्ञापन पर मध्य प्रदेश सरकार ने दी FIR की धमकी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 31 Oct, 2021

मध्य प्रदेश में सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र के विज्ञापन पर आख़िर क्या आपत्ति है? जानिए क्यों राज्य सरकार ने एफ़आईआर की धमकी दी है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को मीडिया से कहा, ‘डिज़ाइनर मुखर्जी का मंगलसूत्र वाला विज्ञापन मैंने देखा है। विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक है। मंगलसूत्र का सर्वाधिक धार्मिक महत्व है। हम मानते हैं कि मंगलसूत्र के पीले हिस्से में मां पार्वती और काले हिस्से में भगवान शिव हैं। शिव जी कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है। मां पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है।’
गृह मंत्री मिश्रा ने आगे कहा, ‘आभूषणों में सबसे ज़्यादा धार्मिक महत्व वाले मंगलसूत्र को लेकर हिन्दू धर्म को आहत करने वाला विज्ञापन बनाया गया है। तमाम चेतावनी के बावजूद हिन्दू धर्म और उसके प्रतीकों के साथ लगातार छेड़छाड़ हो रही है। ऐसे कृत्यों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’