मध्य प्रदेश से बीजेपी टिकट पर कविता पाटीदार राज्यसभा जायेंगी। बीजेपी ने रविवार शाम जारी सूची में पाटीदार के नाम का ऐलान किया। उधर, कांग्रेस ने मौजूदा राज्यसभा सदस्य और प्रतिष्ठित वकील विवेक कृष्ण तन्खा को एक बार फिर अपर हाउस भेजने का फैसला किया है। राज्य से मिलने वाली एक अन्य तयशुदा सीट के लिए बीजेपी के उम्मीदवार की घोषणा अभी बची है।
ओबीसी राजनीतिः एमपी से बीजेपी कविता पाटीदार को भेजेगी राज्यसभा
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मध्य प्रदेश से बीजेपी कविता पाटीदार को राज्यसभा भेजने जा रही है। रविवार को उनके नाम की घोषणा कर दी गई। दिलचस्प यह रहा लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी के ही लोग पूछते रहे - कौन हैं, ये कविता पाटीदार?

कविता पाटीदार, मध्य प्रदेश