मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पेशाब कांड को लेकर राजनीति और एफआईआर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी भोपाल में उत्तरप्रदेश की चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। 
भोपाल के हबीबगंज थाना प्रभारी मनीषराज भदौरिया ने ‘सत्य हिन्दी’ को बताया, ‘भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज सिंह की शिकायत पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। नेहा पर भारतीय दंड विधान की धारा 153ए लगाई गई है।’