loader
श्वेता के पोस्टर जलाते हुए संस्कृति बचाओ मंच के लोग।

अंडर गारमेंट पर श्वेता तिवारी की टिप्पणी से क्यों भड़के हिंदू संगठन?

सोशल मीडिया और टीवी जगत में छायी रहने वाली छोटे परदे की ग्लमेर्स स्टार श्वेता तिवारी बुरी तरह ‘फंस’ गई हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने श्वेता से जुड़ा मामला जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया है। उधर हिन्दू धर्म के पैरोकार संगठन श्वेता के ख़िलाफ़ सड़क पर आ गए हैं।

श्वेता तिवारी ‘फैशन’ नामक वेब सीरीज़ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इस वेब सीरीज़ में वह मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं। वेब सीरीज़ के प्रमोशन के लिए निर्माण टीम के साथ 26 जनवरी को श्वेता भोपाल पहुंचीं। दरअसल, वेब सीरीज़ को भोपाल सहित सूबे के कुछ प्रमुख शहरों एवं लोकेशनों पर फ़िल्माये जाने की तैयारियाँ हैं।

भोपाल के पॉश होटल जहांनुमा पैलेस में वेब सीरीज़ के प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान श्वेता ने अंडर गारमेंट को भगवान से जोड़ते हुए एक ऐसी टिप्पणी कर दी कि बवाल मच गया है। श्वेता की टिप्पणी से जुड़ा 14 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

ताज़ा ख़बरें

मध्यप्रदेश संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने ‘सत्य हिन्दी’ से कहा है, ‘फैशन और कला की आड़ में देवी-देवताओं को लेकर भौंडी एवं अपमानजनक टिप्पणियां लगातार हो रही हैं। धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली ऐसी टिप्पणियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।’

तिवारी ने कहा, ‘हम फैशन वेब सीरीज़ का प्रमोशन अथवा इस सीरिज की शूटिंग को मध्यप्रदेश में नहीं होने देंगे। श्वेता तिवारी को बिना देर किये हिन्दू समाज से माफी मांगना चाहिए। अभद्रता करने वाली इस एक्टर को निर्माता से अपनी वेब सीरिज से बाहर करने की मांग भी हम करते हैं।’

भोपाल पुलिस कमिश्नर को जांच सौंपी

राज्य के गृहमंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर पूछे जाने पर कहा, ‘श्वेता तिवारी का वायरल हुआ वीडियो उन्होंने देखा और सुना है। मैं इस बयान की निंदा करता हूं।’

मिश्रा ने आगे कहा, ‘मैंने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को निर्देशित किया है कि वे वायरल वीडियो की प्रामाणिकता के साथ ही वीडियो के तथ्य, संदर्भ और विषय की जांच करके अगले 24 घंटों में रिपोर्ट सौंपें। रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जायेगा।’

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

‘श्वेता तिवारी ने यह टिप्पणी की है’

श्वेता तिवारी वायरल हुए वीडियो में अपनी वेब सीरीज़ के प्रमोशन के सिलसिले में प्रोडक्शन टीम के साथ डिस्कशन करते हुए कहती नज़र आ रही हैं, ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं।’ इस वायरल वीडियो में अपनी विवादास्पद टिप्पणी के बाद श्वेता ठहाका लगाते हुए भी दिखलाई पड़ रही हैं।

mp police investigation on shweta tiwari under garment god comment - Satya Hindi

श्वेता के पोस्टर आग के हवाले

मध्य प्रदेश संस्कृति बचाओ मंच ने आज दोपहर को भोपाल में प्रदर्शन किया। श्वेता के खिलाफ एफ़आईआर की मांग करते हुए मंच ने उनके पोस्टर आग के हवाले कर दिए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘श्वेता पर एफ़आईआर नहीं होने और इस वेब सीरीज़ की शूटिंग पर प्रतिबंध नहीं लगाये जाने तक मंच का आंदोलन जारी रहेगा।

ख़ास ख़बरें

प्रकाश झा पर फेंकी गई थी स्याही

दो महीने पहले बजरंग दल ने प्रकाश झा को निशाने पर लिया था। झा के ‘आश्रम - तीन’ की भोपाल में हो रही शूटिंग के दौरान क्रू मेंबरों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ हुई थी। प्रदर्शनकारी झा की वेब सीरीज़ ‘आश्रम’ का नाम बदलने की मांग कर रहे थे।

प्रदर्शनकारियों ने झा पर स्याही भी फेंकी थी। आरोप था कि एक-दो बाबाओं की करतूत पर हरेक बाबा और आश्रम नाम को बदनाम किया जाना किसी भी सूरत में ठीक नहीं है। हिन्दू धर्म के प्रतीक आश्रमों को बदनाम करे जाने की साज़िश भी झा की वेब सीरीज़ को बताया गया था।

आंदोलन करने वालों की मांग थी झा वेब सीरीज़ का नाम आश्रम की जगह कुछ और करें।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें