मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर सोमवार को पुलिस पहुँची है। बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू की शिकायत के सिलसिले में पुलिस ने पड़ताल शुरू की है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ के पीए से पूछताछ के लिए पुलिस पहुंची थी। साहू ने आरोप लगाया गया है कि कमलनाथ के निजी सहायक ने एक फर्जी वीडियो फैलाया जो कथित तौर पर आपत्तिजनक है।
बीजेपी नेता की फेक वीडियो की शिकायत पर कमलनाथ के घर पहुँची पुलिस
- मध्य प्रदेश
- |
- 15 Apr, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले क्या मध्य प्रदेश में दबाव डालने की राजनीति हो रही है? जानिए, कमलनाथ के घर पुलिस क्यों पहुँची और कमलनाथ ने क्या आरोप लगाया है।

साहू ने पहले विधानसभा चुनाव में कमलनाथ के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा था और वह हार गए थे। साहू ने कमलनाथ के पीए आरके मृगनाली और सचिन गुप्ता नाम के एक शख्स के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि गुप्ता से पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन मृगनाली से अभी पूछताछ नहीं की गई है।